पुलिस मामले की जांच में जुटी
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बिंदवल रसूलपुर निवासी भरत लाल शर्मा ने स्थानीय थाना में आवेदन देते हुए कहा कि मेरे घर नौ मई को बारात आने वाली थी. बारात आने के पूर्व रात्रि लगभग 9 बजे मेरे गांव के ही कुछ लोग एकजुट होकर मेरे दरवाजे पर लगे सजावट के सभी सामान व कुर्सी टेबल तोड़ फोड़ दिये. यह देख मेरे समधी भरतपुरा निवासी सुनील कुमार ने मना किया तो गाली गलौज देते हुए मारपीट कर अधमरा कर दिया. इसके बाद भाग निकले. इसके बाद 11 मई को मैं अपने एक सहयोगी के साथ पैशन प्रो बाइक से अपने गोदाम पर सुबह में जा रहा था.
इसी दौरान बिंदवल मोड़ पर सभी नामजद व्यक्ति पूर्व साजिश के तहत एकजुट होकर मुझे घेर लिए. इसके बाद देशी पिस्टल निकाल कर मेरे सीने पर सटाते हुए जान से मारने की धमकी दिया. तथा पिस्टल के बट से मेरे आंख पर मार कर घायल कर दिया. मेरा बाइक भी वे छीन लिए. हवाई फायरिंग भी किया गया. मैं भागकर घर पहुंचा तो दरवाजे पर पहुंच परिजनों के साथ मारपीट की. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुसैनगंज में कराया गया. थानाध्यक्ष राम बालक यादव ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.