परवेज अख्तर/सिवान : जिले के धार्मिक संगठन श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति सीवान और श्रमजीवी पत्रकार यूनियन सीवान के तत्वावधान में वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ सरकार द्वारा लगाए गए लाॅकडाउन के प्रथम चरण से 6 अप्रैल से सीवान शहर के जरूरतमंदों के बीच लॉक डाउन के नियम और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते पॉकेटबंद भोजन का वितरण लगातार किया जा रहा हैं।
इस अभियान के अंतरगत मंगलवार की रात 16 वें दिन भी शहर के कई स्थानों रामनगर, लक्ष्मीपुर, आंदर ढाला, सिसवन ढाला, सीवान रेलवे स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया, रेलवे ओवरब्रिज के नीचे पॉकेटबंद भोजन, बिस्कूट और फल का वितरण किया गया। इस अभियान में शहर के राजा सिंह कॉलेज के प्रो. डॉ. मनोज कुमार सिंह व डॉ. श्यामशंकर प्रसाद गुप्ता भी अागे आए है। गौरतलब हो की इस अभियान में शामिल सभी कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा हैं । मंगलवार की अभियान में शामिल सभी लोगों का सीवान स्टेशन पर दूसरी बार थॉमल स्केनर से जांच की गई। वितरण कार्य मे लगे सदस्यों की जांच आज दूसरी बार की गई।
वहीं मंगलवार को भोजन लेने वालों की भी जांच हुई। सभी का तापमान सामान्य पाया गया। इस मौके पर डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार पंडित, आरपीएफ के इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह, एसआई परमेश्वर कुमार, समिति के संयोजक व श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह, महासचिव अरविंद कुमार पांडेय, गौतम दुबे, मणिकांत पांडेय, जमाले फारुक, मुश्ताक आलम, संतोष सिंह, अभिषेक आर्यन, अभिषेक सोलंकी, शम्भूनाथ सिंह आदि मौजूद थे।