✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
नवरात्रि और रमजान का पवित्र महीना शुरू हो चुका है। हिंदू समुदाय देवी के नौ रूपों की आराधना कर रहा वहीं मुस्लिम समुदाय का शुक्रवार की सुबह की सेहरी से पहला रोजा रखना शुरू कर दिया है। शुक्रवार की शाम इफ्तार के समय आसमान में अद्भुत नजारा देखने को मिला, इसमें धरती से देखने पर चांद के नीचे एकदम लगभग चार उंगली के नजदीक एक तारा टिमटिमाते हुए देखा गया। ज्यों ज्यों समय बिताता गया चांद से तारे की दूरी बढ़ती गई। इस अद्भुत नजारा को देखने के लिए देर तक लोग आसमान में टकटकी लगाए रहे। देखने में यह किसी अजूबे से कम नहीं था।
विज्ञापन