✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
मैरवा स्थित आंबेडकर इंडियन गैस वितरण केंद्र का वाहन रोककर शुक्रवार को दरौली थाना क्षेत्र के लेजा विशवनिया मुख्य सड़क पर बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर 80 हजार 575 रुपये और मोबाइल लूट लिए। गैस सिलेंडर वितरित कर वाहन मैरवा स्थित गोदाम लौट रहा था। घटना की सूचना वाहन पर मौजूद गैस वितरण कर्मी ने दरौली थाने को दी। सूचना मिलते ही आंबेडकर इंडियन गैस वितरण केंद्र के संचालक चंद्रमा माझी अपने कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बाद में वे दरौली थाना पुलिस से मिलकर लुटेरों को शीघ्र गिरफ्तार करने और गैस वितरण कर्मी की सुरक्षा की मांग की। बताया जाता हैं कि थाना क्षेत्र के गुठनी मोड़ स्थित आंबेडकर इंडियन गैस वितरण केंद्र से गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को वितरित करने के लिए पिकअप वाहन पर एजेंसी का कर्मी शाही लंगड़पुरा निवासी विवेक कुमार गांव के ही गौतम राजभर को साथ लेकर गया था।
वे दोनों कर्मी इंग्लिश नोनिया टोला,दरौली प्रखंड के रामपुनक लक्ष्मण चक, सरहरवा, खैराटी गौरी, विश्वनिया समेत विभिन्न गांव में उपभोक्ताओं को एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराते हुए वापस वाहन लेकर लौट रहे थे। इस दौरान दरौली थाना क्षेत्र के लेजा विश्वनिया मुख्य सड़क पर चिमनी के पश्चिम एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने वाहन को रोक लिया। दो बदमाशों ने पिस्टल निकालकर और एक चाकू दिखाकर वाहन पर सवार कर्मियों को मार देने की धमकी दी। इस दौरान बिक्री से प्राप्त 80 हजार 575 रुपये और मोबाइल लेकर बाइक से भाग गए।घटना के बाद वाहन पर सवार कर्मी काफी भयभीत हो गए। किसी तरह से उन्होंने गैस वितरण केंद्र कार्यालय के अन्य कर्मियों को और संचालक चंद्रमा माझी को घटना की सूचना दी। इसके बाद चंद्रमा माझी समेत कई लोग वहां पहुंच गए। बाद में दरौली थाने जाकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पीड़ित कर्मियों ने आवेदन दिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।