परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के चैनपुर ओपी थाना के चैनपुर बाजार स्थित अंबेडकर चौक पर बुधवार की शाम अंबेडकर विकास मंच एवं भीम आर्मी के बैनर तले योग गुरु बाबा रामदेव की पुतला दहन किया गया। पुतला दहन के दौरान भीम आर्मी के प्रखंड अध्यक्ष भूपेन्द्र राम एवं दिलीप राम ने संयुक्त रूप से कहा कि योग गुरु बाबा रामदेव पूरे देश के दलित आदिवासी समाज को वैचारिक रूप से आतंकवादी कहा है ।उन्होंने यह बयान देकर पूरे देश के दलित व आदिवासी समाज के लोगों को अपमानित करने का काम किया है। उनके इस तथाकथित बयान से आहत होकर दलित संगठन के लोगों द्वारा देश के कोने कोने वह चौक चौराहों पर रामदेव बाबा का पुतला दहन किया जा रहा है।अंबेडकर विकास मंच एवं भीम आर्मी के सदस्यों ने बहुजन समाज के लोगों से पतंजलि का कोई भी सामान नही खरीदने की अपील की। क्योंकि जिस योग गुरु का खाद्य सामग्री व अन्य सामान की खरीद व उपयोग कर एक तरह से रामदेव को मजबूत करते हैं वहीं दूसरी तरफ रामदेव अपने संबोधन में वैचारिक रूप से इस देश के दलित आदिवासी लोगों को आतंकवादी कहा जाता है ।उन्होंने यह बयान देकर पूरे देश के दलित समाज की प्रतिष्ठा धूमिल करने का काम किया है ।जिसके विरोध में दलित संगठन के लोगों ने रामदेव बाबा मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुतला दहन किया ।पुतला फूंकने वालों में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष दिपक सम्राट, आचार्य रवि, दिलीप राम,मुन्ना राम,राजू महतों, जगलाल साह, अखिलेश राम,राजेश राम,कमलेश राम,जगदीश राम,विनोद कुमार बैठा, सहित दर्जनों दलित समाज के लोग शामिल थे।
अंबेडकर विकास मंच एवं भीम आर्मी ने योग गुरु बाबा रामदेव का किया गया पुतला दहन
विज्ञापन