परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले में 20 सितंबर के बाद जिले में सुचारू ढंग से बिजली की सप्लाई होने की उम्मीद जग गई है, क्योंकि अमनौर ग्रिड में मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं फाइनल टेस्टिग का कार्य भी पूरा हो गया। अगर सबकुछ ठीक रहा तो 20 सितंबर के बाद लोगों को बिजली की आंखमिचौनी से दो चार नहीं होना पड़ेगा।
विभाग से मिली जानकारी अनुसार अमनौर ग्रिड में फाइनल टेस्टिग को लेकर ही संशय थी, लेकिन टेस्टिग सफल होने के बाद अब ग्रिड से बिजली की सप्लाई की उम्मीद जग गई है और अगर ट्रायल में ही बिजली सप्लाई में कोई दिक्कत नहीं हुई तो सिवान को पहले की तरह ही बिजली की सप्लाई होने लगेगी।बता दें कि सारण जिले के अमनौर ग्रिड में पानी घुसने से ग्रिड से बिजली की सप्लाई पूरी तरह ठप है और जिले को मिलने वाली बिजली की भारी कटौती की गई है। विद्युत कार्यपालक अभियंता विक्की कुमार ने बताया कि अमनौर ग्रिड में काम पूरा हो गया है। उम्मीद है कि 20 सितंबर के बाद बिजली की सप्लाई नियमित हो जाएगी।