मशरख, थावे के रास्ते पहुंची आम्रपाली व लिच्छवी

0
train

​परवेज़ अख्तर/सीवान :- सीवान-गोरखपुर रेलखंड पर रेलवे द्वारा तकनीकी कार्य कराने से आए दिन ट्रेनों के विलंब से चलने का सिलसिला जारी है। इस रेलखंड पर रविार को डाउन 15910 लालगढ़- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के साढ़े आठ घंटे विलंब से आने के बाद सोमवार को दो अन्य प्रमुख ट्रेन विलंब से सीवान जंक्शन पर पहुंची। सीवान-गोरखपुर रेलखंड पर चलने वाली 15707 अप आम्रपाली एक्सप्रेस व 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस सोमवार को छपरा की जगह मखरख-थावे के रास्ते सीवान पहुंची। रेल सूत्रों के अनुसार कोपा में रेल लाइन पर मानवरहित ढाला पर अंडरग्रांउड ओवरब्रिज व इंटरलॉकिंग का कार्य होने से सीवान-भटनी रेलखंड पर चलने वाली दो प्रमुख ट्रेन रुट बदलकर चलाई गई। दोनों ट्रेनों को छपरा कचहरी से मशरख व थावे होते हुए सीवान लाया गया। रुट बदले जाने की वजह से दोनों ट्रेनें चार से पांच घंटे विलंब से सीवान जंक्शन पर पहुंची। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी हुई। रोजाना तीन नंबर पर आने वाली दोनों ट्रेनें सोमवार को एक नंबर प्लेटफॉर्म पर आई। सीवान में इनका इंजन बदलने के बाद पुन: मैरवा- भटनी के रास्ते इनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इधर, ग्वालियर से चलकर बरौनी को जाने वाली डाउन 11124 झांसी मेल का मार्ग परिवर्तन सीवान पहुंचने के बाद कर दिया गया था। यह ट्रेन थावे-मशरख के रास्ते छपरा पहुंची। ध्यान देने वाली बात है कि सीवान- भटनी रेलखंड पर चलने वाली आम्रपाली व लिच्छवी एक्सप्रेस छपरा, एकमा, दरौंदा व पचरुखी होते हुए सीवान आती है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali