परवेज़ अख्तर/सीवान:
शहर के डीएवी मोड़ के समीप अचानक एक दुकान में आग लग जाने के बाद मोड़ पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर करीब 1 बजे डीएवी मोड़ के समीप स्थित एक दुकान में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद दुकान में रखे पेट्रोल तथा अन्य सामान्य धू-धू कर जलने लगी.
विज्ञापन
आग लगते ही लोग भागने लगे और चिल्लाने लगे क्योंकि जिस दुकान में आग लगी थी उस दुकान में पेट्रोल की बिक्री होती है. सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन की अनदेखी के कारण शहर में जगह-जगह पेट्रोल पंप होने के बावजूद भी दुकानों में पेट्रोल की बिक्री होती है. जिससे हमेशा हादसा होने का अंदेशा बना रहता है. इधर आग लगने के बाद दुकान मालिक घटनास्थल से फरार हो गया.