परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र बड़रम टड़िया निवासी शंकर यादव की पुत्री राजनंदनी 71 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है। वह डीएवी कॉलेज की छात्रा है। वहींबड़रम के मुखिया मुखिया सुमन देवी का पुत्र शिबु कुमार पासवान ने 77 प्रतिशत के साथ ए एन कॉलेज पटना से साइंस से परीक्षा उत्तीर्ण किया है। दरौली के द्रोणाचार्य उच्च सह इंटर कॉलेज की छात्रा सह दोन निवासी जनमेजय गुप्ता की पुत्री अंजली कुमारी गुप्ता 80.8 प्रतिशत अंक लाकर अपने विद्यालय मे प्रथम स्थान प्राप्त की है। इसी विद्यालय की छात्रा दोन निवासी दीनानाथ भगत की पुत्री सीमा कुशवाहा 71.8 प्रतशित अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त की है। बीडीबी उच्च सह इंटर कॉलेज पचवेनियां की छात्रा प्रियंका कुमारी गोड़ 70 प्रतिशत अंक लाकर अपने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। महाराजगंज प्रखंड के बंगरा निवासी शशिभूषण सिंह के पुत्र प्रज्जवल कुमार ने 81 प्रतिशत अंक लाकर नाम रोशन किया है। हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा निवासी राजकुमार पंडित का पुत्र दिनेश कुमार पंडित ने इंटर की परीक्षा में 431 अंक लाकर प्रखंड के नाम रोशन किया है। उसरी निवासी तौसीफ अहमद अंसारी ने साइंस से 414 अंक प्राप्त किया है। लकड़ी नबीगंज प्रखंड के तालिमापुर निवासी बलराम सिंह का पुत्र प्रिंस कुमार सिंह 403, अंबिका सिंह रूपलाल साह महाविद्यालय कॉलेज के छात्र दुबौली निवासी अवधेश सिंह के पुत्र मनीष कुमार सिंह 94 प्रतिशत, गोरेयाकोठी नारायण महाविद्यालय की छात्रा शिक्षक रमेश कुमार मांझी की पुत्री सपना कुमारी 424, छात्रा शिकागो कुमारी 422 अंक,ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर सानी बसंतपुर की बबीता कुमारी 334, सद्दाम हुसैन 369 अंक लाकर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। रघुनाथपुर प्रखंड के सुल्तानपुर गांव निवासी अमरेंदर पांडेय और मंजूषा देवी की द्वितीय पुत्री हर्षिता कुमारी कला संकाय में 413 अंक तथा इसी गांव के कन्हैया मिश्रा एवं आरती देवी की तृतीय पुत्री अनुष्का कुमारी ने कला संकाय में 403 नंबर लाकर अपनी प्रतिभा साबित की। इससे परिजनों में खुशी है।
परीक्षा में बच्चों के प्रदर्शन से खुशी का माहौल
विज्ञापन