परवेज़ अख्तर/सिवान:- मंगलवार की शाम करीब साढ़े चार बजे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा नेट पर मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करते ही विद्यार्थियों के इंतजार की घड़ी समाप्त हो गई और अपने परीक्षा परिणाम जानने के लिए साइबर कैफे के पास निर्धारित समय के पूर्व ही पहुंच इंतजार करने लगे। परीक्षा परिणाम जारी होते ही अपने को उत्तीर्ण देख उनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। वे अच्छा अंक हासिल करने पर आगे कुछ कर गुजरने के लिए तैयारी में लग गए है। इस दौरान किसी ने अपने को चिकित्सक बन समाज सेवा करने की बात कही तो किसी ने इंजीनियर बन तो किसी ने सैनिक में जाने के उद्देश्य से अगला तैयारी की बात कह अपनी इच्छा बयां किया।
वहीं विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत के साथ माता-पिता का आशीर्वाद तथा गुरुजनों की प्रेरणा को दिया है। बच्चों को अव्वल आने पर उनके माता-पिता समेत अन्य परिजनों में खुशी की लहर है और वे अपने बच्चों का मुंह मीठा करा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते देखे गए। शहर के आर्य कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा आंदर ढाला रानगर निवासी संतोष कुमार तथा माता नीलम देवी की पुत्री प्रीति कुमारी ने परीक्षा में 380 अंक अर्थात 76 प्रतिशत अंक लाकर अपने माता-पिता समेत विद्यालय का नाम रोशन किया है। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद के अलावा ब्राइट कोचिंग इंस्ट्रीट्यूट के शिक्षक बसंत कुमार तथा अरुण को प्रेरणा का श्रोत बताया। उसने आगे चलकर आइएएस अधिकारी बन देश की सेवा करने की इच्छा जाहिर की है। उसके सफलता पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। इसी विद्यालय की छात्रा निधि कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में 66.2 प्रतिशत यानी 331 अंक लाकर विद्यालय का मान बढ़ाया है और उसने चिकित्सक पर समाज की सेवा करने की इच्छा जाहिर की है। अपनी पुत्री की सफलता पर सिसवन के कचनार निवासी पिता कमलेश सिंह, माता- सुनीता देवी ने पुत्री को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। शहर के दक्षिण टोला स्थित के क्लासेस इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में बेहतर अंक लाकर इंस्टीट्यूट का नाम रोशन किया है। कोचिंग के संस्थापक कुंदन कुमार ने बताया कि उनके कोचिंग के छात्र रहबन हुसैन 71.81 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर रहे जबकि आबिद इमाम 68.6 प्रतिशत के साथ द्वितीय तथा अरबाज हुसैन 61 प्रतिशत तथा छात्रा त्रिशला कुमारी 60 प्रतिशत अंक साथ तृतीय स्थान हासिल किए।इसके अलावा छात्राओं में राजना खातून, सगुफ्ता, मो. शहजाद, तक्की अब्बास, नदीम, संजय कुमार, रोशनी खातून समेत 30 छात्र-छात्राएं परीक्षा में अच्छा अंक लाकर अपना परचम लहराया। बच्चों की सफलता पर संस्थापक अमित कुमार, पीके आर्ट एकेडमी के प्रमोद कुमार तथा छात्र राजद के जिलाध्यक्ष अफजल इकबा सना ने बच्चों के उज्ज्वल भिवष्य की कामना की है। मैट्रिक परीक्षा में अरविंद ने 80 प्रतिशत अंक हासिल किया। वहीं हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित टॉपर कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। इस कोचिंग के छात्र सह डीएवी उच्च विद्यालय के छात्र दीपक कुमार गुप्ता को 400 अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है। वहीं कोचिंग की छात्र सह एमएस उच्च विद्यालय हुसैनगंज के एकलाख अहमद को 344 अंक, गया दास कबीर उच्च विद्यालय के छात्र अक्षय कुमार राम 322 अंक प्राप्त कर जिले का राम रोशन किया है। इसके अलावा शब्बू खातून, तरन्नुम, अर्जुन भगत, ब्यूटी कुमारी, अर्जुन गुप्ता, शमीम अख्तर,सुशांत सिंह, तौसिफ रजा दिलदार समेत अन्य छात्रों ने जिले का नाम रोशन किया है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों में खुशी का माहौल
विज्ञापन