परवेज अख्तर/सिवान : राजस्थान, छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर मैरवा, बड़हरिया समेत अन्य प्रखंडों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगा तथा मिठाई खिला जश्न मनाया। मैरवा में कांग्रेसियों ने आतिशबाजी की और पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया। कांग्रेस कार्यालय में एक-दूसरे को गले लगा कर बधाई दी। प्रखंड अध्यक्ष भागवत प्रसाद ने कहा कि जिस तरह से राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश कांग्रेस की जीत हुई है उससे यह बात साफ है कि अब भाजपा के दिन लदने वाले हैं। उनके लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस चुनाव परिणाम ने केंद्र की सत्ता भाजपा के हाथों से खिसकने के संकेत दे दिए हैं। इस जीत ने कांग्रेसियों में जो उत्साह है इसका फायदा लोकसभा चुनाव मिलेगा। देश की जनता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर देखने लगी है। इस अवसर पर कृष्णा कुशवाहा, दयाशंकर प्रसाद, केबी दीक्षित, सरफराज अहमद, रामेश्वर ठाकुर, चंदन कुमार, रामाकांत प्रसाद, जगदीश पांडेय, दीनबंधु उपाध्याय समेत कई कांग्रेसी मौजूद थे।वहीं बड़हरिया में भी जश्न का माहौल रहा। कार्यालय पर जमकर पटाखे फोड़े गए तथा एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा मिठाई बांटी गई। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष बच्चा सिंह, शमीम अहमद, जगन्नाथ सिंह,लालबाबू, प्रिंस, ज़िशान अली, किशोर मांझी, गोपाल पासवान, शैलेंद्र मांझी,सोहैल अहमद, नसीम अहमद, मुश्ताक़, आरज़ू, कलीम खान, नौशाद खान,शहीद अली सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
तीन राज्यों में जीत पर कांग्रेसियों में खुशी का माहौल
विज्ञापन