✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
दारौंदा थाना क्षेत्र के मड़सरा में मांझी-बरौली मुख्य पथ पर बुधवार को बदमाशों द्वारा दवा दुकानदार से 7.95 लाख रुपये लूट की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इस घटना के बाद चनचौरा, रानीबारी, डिब्बी समेत आसपास के बाजार के व्यवसायी डरे-सहमे हुए हैं। व्यवसायियों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रही लूट, हत्या समेत अन्य आपराधिक घटनाओं से लोगों को जीना मुश्किल हो गया है। कोई दुकानदार अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि बदमाश बहुत आसानी से घटना का अंजाम देकर दूसरे जिले में प्रवेश कर जाते हैं। ग्रामीणों ने सारण डीआइजी व एसपी से डिब्बी में पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की थी, लेकिन अब तक इस पर कोई पहल नहीं हुआ।
सीसी फुटेज खंगाल रही पुलिस :
थाना क्षेत्र के मड़सरा मध्य विद्यालय के समीप हुई दवा दुकानदार से हुई 7.95 लाख रुपये लूट मामले में पुलिस मड़सरा, रानीबारी, डिब्बी बाजार एवं चनचौरा बाजार के दुकानों में लगे सीसी फुटेज को खंगाल रही है। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि बदमाशों की पहचान के लिए फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। बदमाश लूट की घटना काे अंजाम देकर चनचौरा बाजार होते हुए भागे हैं। उनके गतिविधियों से पता चल रहा है कि सभी बदमाश सारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों के होंगे। पुलिस क्षेत्र के थानों से सभी संपर्क कर रही है।
एक दशक पूर्व मड़सरा स्थित पुलिस चौकी बंद :
जहां लूट की घटना हुई वहां एक दशक पूर्व पुलिस चौकी था उसे एक दशक पूर्व बंद दिया गया है। पुलिस चौकी बंद होने के बाद विद्यालय परिसर में एक शिक्षक को गोली मार दी गई थी। इसके अलावा यहां कई घटनाएं घट चुकी हैं। लगातार बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए भी पुलिस चौकी बनाने की अनुशंसा डिब्बी बाजार में की गई है, परंतु अब तक कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पोलस्त कुमार ने बताया कि डिब्बी बाजार में ओपी पुलिस चौकी बनाने के लिए प्रस्ताव बनाकर वरीय अधिकारी को भेजा गया है। विभागीय स्वीकृति मिलते ही प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।