सभी लोगों ने अपने संतो गुरु महापुरुषों की जयंती को सफल बनाने के लिया संकल्प
परवेज़ अख्तर/सीवान: अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ सीवान की एक आवश्यक बैठक अंबेडकर सामुदायिक भवन सिवान के प्रांगण में बीके प्रसाद की अध्यक्षता में हुई।जिसमें सिवान के विभिन्न प्रखंडों से विकास मित्र कर्मचारी एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए। बैठक में संघ के क्रियाकलापों की समीक्षा हुई और आगामी 14 अप्रैल 2021 को बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब की जयंती बड़े धूमधाम से मनाने पर विशेष चर्चा हुई बैठक में 27 फरवरी को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की जयंती और संत गाडगे की जयंती एक साथ मनाने का निर्णय लिया गया है संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की जयंती के अवसर पर गोरखपुर रेडियो स्टेशन के कलाकार संत राम स्नेही दास और 14 अप्रैल 2021 को डॉ भीमराव अंबेडकर साहब की जयंती के अवसर पर मिशन गायिका प्रोफेसर सरोज त्यागी का कार्यक्रम निश्चित हुआ है.
गुरु रविदास संत गाडगे और बाबा साहेब डॉक्टर आंबेडकर में आस्था और विश्वास रखने वाले सज्जनों से निवेदन है कि दोनों तिथियों पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें इसके लिए जयंती समारोह समिति अपना कार्यक्रम सुचारु रुप से करते रहे सब लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई है।इस बैठक में अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के जिला सचिव लल्लन बैठा विकास मित्र के जिला अध्यक्ष गणेश राम जिला सचिव प्रमोद राम भारतीय बौद्ध महासभा के प्रदेश अध्यक्ष गणेश राम उर्फ ज्ञान रत्न, अधिवक्ता कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष बाल कुंवर साह, जिला प्रचार सचिव रामनरेश बैठा , अमरेंद्र कुमार, अमन , मिथिलेश राम, विश्वकर्मा मांझी, अनिल कुमार, जय प्रकाश, ललन कुमार, मनोज कुमार, कमलेश राम, मनीष कुमार राम, विजय कुमार राम, ओम प्रकाश राम, रूपेश कुमार राम, संतोष कुमार राम, अजीत कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और सभी लोगों ने अपने संतो गुरु महापुरुषों की जयंती को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया।