सम्पूर्ण सिवान में पछुआ ने बढ़ाई कनकनी
परवेज़ अख्तर/सिवान:
पिछले दो दिनों से मौसम में एकाएक परिवर्तन के बाद पछुआ हवा के कारण कनकनी बढ़ गई है. हफ्ता 10 दिन पहले कोहरा लोगों पर हावी था परंतु वर्तमान में कनकनी के कारण बड़े ठंड से लोग बेहाल हैं. विशेषकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए परेशानी बढ़ गई है. इस बीच लोगों ने प्रशासन से अलाव जलाने की व्यवस्था करने की मांग की है. दिन में धूप के बावजूद भी ठंड का असर कम नहीं हो रहा है जिसके कारण बुजुर्ग दिनभर अपने घरों में ही दुबके रहने पर विवश हैं.
आमतौर पर ऐसा देखने को मिलता है कि चुनाव के पूर्व संभावित प्रत्याशियों द्वारा भी अलाव की व्यवस्था करा दी जाती है परंतु इस बार अगले साल अप्रैल और मई के मध्य पंचायत चुनाव होना लगभग तय है खाना की संभावित प्रत्याशी अपने अपने स्तर से लोगों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराना शुरू कर दिया है ऐसे में लोग उन संभावित प्रत्याशियों से भी उम्मीद लगा रहे हैं की इस ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था करें. बाहर हाल अबे किसी भी संभावित प्रत्याशी के तरफ से अलाव की व्यवस्था कराने की सूचना नहीं मिली है.