आंदर: स्वर्ण व्यवसायी की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपित भेजे गए जेल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाना क्षेत्र के गायघाट मितवार के बीच बदमाशों ने 26 दिंसंबर की शाम स्वर्ण व्यवसायी गायघाट निवासी लालबाबू सोनी की लूटपाट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने 28 दिसंबर को एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर ली थी। गिरफ्तार सभी आरोपितों को शुक्रवार की रात जेल भेज दिया। इस सबंध में थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान आंदर थाना के गायघाट गांव निवासी तैस उर्फ कैफ, अभिषेक यादव, बलईपुर पकवलिया निवासी मो. ताजुद्दीन, एमएच नगर थाना के पियाऊर निवासी अमन उर्फ सैयद रहमान एवं नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ढाला निवासी मीरा देवी के रूप में हुई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इनके पास एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, पांच मोबाइल, सोना व चांदी के आभूषण बरामद किए गए थे।ज्ञात हो कि गायघाट निवासी स्वर्ण व्यवसायी लालबाबू सोनी 26 दिसंबर की शाम आंदर बाजार से अपनी दुकान बंद कर अपनी बाइक से घर लौट रहे थे तभी दाहाबारी-मितवार के बीच बदमाशों ने बाइक व आभूषण लूटने के दौरान उन्हें गोली मार दी थी जिसे स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया था।