परवेज अख्तर/सिवान: आंदर-तियर मुख्य मार्ग पर बरवां गांव के समीप बुधवार को अपराह्न करीब तीन बजे जीप की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने चालक के विरुद्ध कार्रवाई करते तथा मृतक के स्वजन को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन के समझा-बुझाने के बाद जाम खत्म हुआ। मृतक की पहचान एराजी बरवा निवासी शिवनाथ गोड़ के पुत्र रजनीश कुमार गोड़ के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि एराजी बरवा निवासी रजनीश कुमार अपनी बाइक से मां के लिए दवा लाने के लिए आंदर बाजार जा रहा था तभी आंदर-तियर मुख्य मार्ग पर बरवां गांव में काली मंदिर के समीप आंदर से तेज गति से आ रही जीप से धक्का लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर आंदर-तियर मुख्य मार्ग पर शव रख सड़क जाम कर दिया तथा चालक के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा मृतक के स्वजन को मुआवजा की मांग करने लगे। वहीं ग्रामीणों ने वाहन को पुलिस के हवाले कर दिया। सड़क जाम करीब अपराह्न 3.30 बजे से 5.30 बजे तक रहा।
सड़क जाम होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ कुणाल कुमार, सीओ रामेश्वर राम, थानाध्यक्ष कुमार वैभव, असांव थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, एसआइ प्रदीप कुमार, एएसआइ वीरबहादुर सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच लोगों को समझा-बुझाकर तथा कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटाया। आक्रोशित को समझाने में जनप्रतिनिधि शामिल थे। सीओ ने बताया कि प्रक्रिया के अनुसार मृत युवक स्वजन को मुआवजा राशि दी जाएगी। उसके बाद पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मांग करने वालों में प्रमुख प्रतिनिधि पवन कुमार यादव, ललन यादव, पैक्स अध्यक्ष नागमणि पाठक, जज पाठक, राममनोहर पाठक, उपमुखिया आनंद यादव, पूर्व मुखिया काशी चौधरी, रामजी यादव आदि शामिल थे। रजनीश कुमार की मौत के बाद स्वजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। युवक की मां रमावती देवी समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। मृतक चार भाई व एक बहन था। वह भाई-बहन में तीसरे नंबर का था।