आंदर: भाई ने उपहार में बहन को तिलक में दिया 51 आम के पौधे

0

परवेज अख्तर/सिवान: शादी के महंगे खर्चे और गिफ्ट देने की परंपरा चलती आ रही है। इसमें लोग शादी विवाह में बहुत से महंगे उपहार देते हैं, कई बार ये उपहार प्रकृति के लिए हानिकारक होने के साथ कुछ समय बाद किसी उपयोग के नहीं होते। ऐसे में आंदर प्रखंड के कटवार गांव में एक तिलक समारोह में भाई ने अपनी बहन की शादी में मिसाल पेश की है। उसने पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ अपनी बहन को 51आम के पौधे उपहार में दिए। इसके साथ ही लड़के पक्ष के तरफ से समारोह में आए हुए अतिथि को भी रिटर्न गिफ्ट में पौधे भेंट किए गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताते चलें कि गुरुवार की रात गोपालगंज जिले के पहाड़पुर छांगुर गांव निवासी दिग्विजय नारायण सिंह ने कटवार निवासी सच्चिदानंद सिंह के पुत्र इंजीनियर शतरंजन सिंह के साथ अपनी छोटी बहन अर्चना सिंह की शादी तय की है। गुरुवार की रात तिलक समारोह के दौरान दिग्विजय नारायण सिंह ने उपहार स्वरूप 51 आम के पौधे देकर ग्लोबल वार्मिंग से जूझते हुए दुनिया को एक नई राह दिखाई है। इस मौके पर जदयू नेता अजय सिंह, भाजपा नेता मनोज सिंह, मृत्युंजय सिंह,प्राचार्य डा. रवींद्र कुमार सिंह, उदय सिंह, नागमणि पाठक समेत दर्जनों नेता उपस्थित थे।