आंदर: यूनिक साइंस क्लासेज के बच्चों ने लहराया परचम

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड मुख्यालय के सारथी नगर स्थित यूनिक साइंस क्लासेज सह यूनिक इंग्लिश हाई स्कूल में शनिवार को संरक्षक मुन्ना यादव ने मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र -छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 04 01 at 8.10.08 PM

संरक्षक ने बताया कि इस वर्ष मैट्रिक में 151 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दिए थे इसमें 137 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी एवं 11 छात्र-छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी से तथा तीन छात्र-छात्राओं ने तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें राजनंदनी कुमारी 448, इश्तियाक अहमद 440, काजल कुमारी 435, सुल्तान अली 425, पीयूष यादव 419, दुर्गेश कुमार 414 अंक लाकर अपने माता-पिता एवं शिक्षकों का नाम रोशन किया है।

WhatsApp Image 2023 04 01 at 8.10.07 PM

इस मौके पर रामप्रवेश कुमार, अखिलेश कुमार, आलोक कुमार, रामनिवास कुमार, मुकेश कुमार आदि ने बच्चों को बधाई दी है। वहीं फिरोजपुर गांव निवासी कमाल अहमद का पुत्र मो. अजीम वारसी ने 433 अंक लाकर अपने माता-पिता व अपने स्कूल का नाम रोशन किया है।

WhatsApp Image 2023 04 01 at 8.10.09 PM

वहीं हाई स्कूल सह लाइफ लाइन एकेडमी गहिलापुर में के छात्र मो. जाहिद अंसारी 433, अजय राजभर 403, अलाउद्दीन अंसारी 397, लक्ष्मी कुमारी 331, लक्की कुमार सिंह 404, तुषार सिंह 317, सृष्टि सिंह 323, आलोक कुमार सिंह 383 अंक लाकर अपने माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन किया है।

WhatsApp Image 2023 04 01 at 8.10.09 PM 1