परवेज अख्तर/सिवान: आंदर पतार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अरविंद कुमार सिंह ने अपने समर्थकों के साथ भरटोलिया गांव पहुंचकर आधा दर्जन अग्निपीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए खाद्य सामग्री का वितरण किया।
विज्ञापन
मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि अगलगी की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंकर अग्निपीड़ित श्रीनिवास राजभर, फेंकू राजभर, गोधन राजभर, बीरबहादुर राजभर, भुआल राजभर, अशोक राजभर को चावल, आटा, आलू, तेल समेत अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई। इस मौके पर रणधीर कुमार, सुगंबर माली, कुंदन मियां, लड्डू सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।