परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड मुख्यालय में आभूषण व्यवसायी के आवास पर मंगलवार की शाम बदमाशों ने फायरिंग की थी। इस मामले में पीड़ित व्यवसायी राधेश्याम सोनी ने मंगलवार की रात आंदर थाना में आवेदन देकर दो लोगों को नामजद तथा दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। इस मामले में असांव थाना के धर्मखोर निवासी रिशु पांडेय व जयजोर निवासी शुभम तिवारी को नामजद तथा अन्य दो अज्ञात को आरोपित किया है। आवेदन में बताया कि है रिशु पांडेय द्वारा मोबाइल पर रंगदारी के रूप में 50 लाख रुपये की मांग की गई थी।
रुपये नहीं देने पर एक सप्ताह के अंदर गोली मार देने की धमकी दी गई थी। इसके बाद 21 सितंबर को शुभम तिवारी दो अज्ञात बदमाशों के साथ मेरे घर आया और बोला कि रिशु पांडेय ने जो रंगदारी में रुपये की मांगा है जल्द दे दो, नहीं तो तुमको दिक्कत हो जाएगा। वहीं वे सभी मंगलवार को मेरे घर आकर हवाई फायरिंग करते हुए भाग गए। इस संबंध में थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि प्राथमिकी कर ली गई है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।