परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के पिपरा गांव में एक बंदर के आतंक से लोग परेशान हो चुके थे। बंदर ने करीब आधा दर्जन लोगों को काट कर घायल कर दिया था। उसके डर से ग्रामीण घर से बाहर निकलने से डरते थे।
विज्ञापन
इस मामले में पिपरा गांव निवासी नंदेश्वर सिंह ने डीएम मुकुल कुमार गुप्ता को आवेदन देकर इस बंदर से निजात दिलाने की गुहार लगाई थी। इसके बाद डीएम के आदेश पर मैरवा व आंदर के वन विभाग की टीम ने शनिवार को उस बंदर को पकड़ अपने साथ ले गए। बंदर के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।