परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के सभी 10 पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर शुरू कर दिया गया है। इसमें भवराजपुर में शंभू कुमार, अर्कपुर में राजपति मांझी, असांव में टुनटुन कुमार, पतार में सूरज कुमार, बलिया में प्रभात कुमार, सहसरांव में सुमंत कुमार शर्मा, खेढाय में मंटू कुमार, मानपुर पतेजी में ओमप्रकाश कुमार, मदेशीलपुर में प्रकाश कुमार, जयजोर पंचायत में कार्यपालक सहायक रवि कुमार आरटीपीएस काउंटर पर तैनात किए गए हैं। पंचायत के लोग अपने- अपने पंचायत भवन स्थित आरटीपीएस काउंटर पर जाकर अपना जाति, आय, निवास, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशधारियों का जीवन प्रमाणीकरण का कार्य आसानी से करा रहे हैं।
पंचायत के आरटीपीएस काउंटर पर प्रमाण पत्र बनने से ग्रामीणों में खुशी देखी जा रही है। ज्ञात हो कि यह कार्य आठ मई से ही आरंभ किया गया है। इस संबंध में बीडीओ कुणाल कुमार ने बताया कि पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर सुविधा के शुरू होने से अब गांव के लोगों को अपना जाति, आय, निवास, मृत्यु, जन्म प्रमाण पत्र के साथ पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण कराने के लिए प्रखंड कार्यालय का दौड़ लगाना नहीं पड़ेगा। इस काम के लिए हर पंचायत में कार्यपालक सहायकों की तैनाती की गई है।