परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में मंगलवार को बीईओ वीरेंद्र प्रसाद केसरी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अलाउद्दीन अंसारी की संयुक्त अध्यक्षता में प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई। बैठक में एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया। इसको लेकर विभिन्न मुद्दे पर प्रकाश डाला गया। साथ ही सभी प्रधानाध्यापकों के बीच दवा का वितरण किया गया। स्वास्थ प्रबंधक अलाउद्दीन अंसारी ने बताया कि एनीमिया एक गंभीर बीमारी है जो शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अपना शिकार बना लेती है।
इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक बुधवार को पांच से नौ आयु के बच्चों को गुलाबी एवं 10 से 19 आयु के युवक-युवतियों को नीला रंग का गोली देना है। इस मौके पर प्रधानाध्यापक राममनोहर पाठक, राजेश कुमार सिंह, प्रशांत कुमार सिंह, अनिल प्रसाद, अतुल सिंह, विजय कुमार सिंह, संजय श्रीवास्तव, रौनक, श्याम प्रसाद गुप्ता, दीपक कुमार समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।