परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के कांधपाकड़ गांव के एक व्यक्ति की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पहचान कांधपाकड़ निवासी गुलाबचंद गुप्ता के रूप में हुई है। वह सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाजरत थे। स्वजनों ने बताया कि गुलाब चंद चार अक्टूबर को अपने रिश्तेदार से मुलाकात कर घर लौट रहे थे। इस क्रम में दरौली में अज्ञात बाइक से धक्का लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोग उन्हें इलाज के लिए दरौली अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद घायल की स्थिति गंभीर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया तथा सदर अस्पताल से गोरखपुर रेफर कर दिया गया। गुरुवार की रात उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया। इस घटना के बाद पत्नी राजकुमारी देवी समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृत गुलाब चंद को दो पुत्र मुकेश गुप्ता व रिकेश गुप्ता एवं एक पुत्री संजू कुमारी है जिनकी शादी हो चुकी है। गुलाबचंद की मौत की सूचना मिलते ही पूर्व जिला पार्षद शीतल पासवान, माले नेता चंद्रभान ठाकुर, बीडीसी दिनेश कुमार गुप्ता समेत मृतक के घर पहुंच स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। ज्ञात हो कि 11 अगस्त को इसी घर में कांधपाकड झरही नदी में एक महिला की मौत पर घंट बांधने व स्नान करने के दौरान पांच युवकों की मौत हो गई थी। दो माह में यह छठे व्यक्ति की मौत से गांव में शोक का माहौल है।