✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के असांव पुराना पोखरा स्थित गंगा राम बाबा मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ को लेकर रविवार को हाथी-घोड़े व बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा यज्ञस्थल से आरंभ होकर असांव बाजार होते हुए मानपुर पतेजी स्थित तालाब के समीप पहुंची जहां से जल भरकर पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंची।
विज्ञापन
कलश यात्रा के दौरान जय श्रीराम, जय हनुमान, जय माता दी के जयकार से वातावरण भक्तिमय हो गया। यज्ञ आयोजन मंडल के सदस्यों ने बताया कि महायज्ञ की पूर्णाहुति आठ अप्रैल को होगी। इस दौरान प्रतिदिन पूजा के साथ प्रवचन, रामलीला व रासलीला का कार्यक्रम चलेगा। इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।