परवेज अख्तर/सिवान: आंदर प्रखंड के जयजोर गांव स्थित उच्च विद्यालय के समीप करोड़ों रुपये की लागत से बना माडल स्कूल को सामाजिक तत्वों ने अपना अड्डा बना लिया है। इस माडल स्कूल में आसपास एवं दूर दराज शरारती तत्व पहुंचते हैं तथा शराब पीते हैं। ज्ञात हो कि इस माडल स्कूल का निर्माण वर्ष 2014 में 4.5 करोड़ की लागत से हुआ था। 16 जुलाई 2015 को मुख्यमंत्री ने विद्यालय का रिमोट से उद्घाटन किया था। उद्घाटन के बाद से आज तक इस विद्यालय को संचालित नहीं किया गया, जिसका नतीजा यह हुआ कि इस स्कूल के भवन का लोहे की खिड़की, पानी टंकी सहित आदि सामान को शरारती तत्व निकाल ले गए हैं।
साथ ही भवन एवं शौचालय को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इस विद्यालय भवन में शरारती तत्वों के जमावड़ा होने से कोई भी व्यक्ति इसके विरुद्ध आवाज नहीं उठाता है, लेकिन इस पर प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है। सरकार की यह एक बड़ी रकम से बनी हुई भवन बर्बाद हो गई है। इस भवन से करीब पांच लाख का सामान शरारती तत्वों द्वारा निकाल लिया गया है। इसकी देखरेख करनेवाला कोई नहीं है। ग्रामीण अजितेश श्रीवास्तव, सुशील गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, संजय चौरसिया, जितेंद्र राजभर आदि ने प्रशासन से विद्यालय चालू कराने की मांग की है। इस सबंध में बीइओ वीरेंद्र प्रसाद केसरी ने बताया कि वरीय अधिकारी के आदेश के बाद ही कुछ हो सकता है।