परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के खेढ़ाए स्थित उत्क्रमित मध्य सह माध्यमिक उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक व नियोजित शिक्षकों के बीच चल रहे विवाद की जांच करने के लिए शनिवार को बीडीओ कुणाल कुमार, सीओ रामेश्वर राम एवं थानाध्यक्ष कुमार वैभव पुलिस बल के साथ विद्यालय पहुंचे। यहां प्रधानाध्यापक व नियोजित शिक्षकों से पूछताछ की। वहीं प्रधानाध्यापक हरिशंकर यादव के रवैया को देखते हुए पदाधिकारियों ने फटकार लगाई और कार्रवाई करने की बात कही।
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि नियोजित शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापक से विवाद का कारण लिखित सोमवार को लाकर कार्यालय में जमा करें और इस समस्या का निदान करने के लिए वरीय अधिकारी को भेजा जाएगा। ज्ञात हो कि दो माह से प्रधानाध्यापक हरिशंकर यादव एवं नियोजित शिक्षकों के बीच विवाद चल रहा है। विवाद का मुख्य कारण प्रधानाध्यापक शिक्षकों को पुरानी उपस्थिति पंजी पर हाजिरी बनाने नहीं दे रहे हैं। वहीं शिक्षकों की सितंबर की अनुपस्थिति नहीं भेजी गई है, इसको लेकर मामला बढ़ता जा रहा है।