परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के असांव से लेकर जीरादेई व सिवान को जोड़नेवाली सड़क काफी जर्जर हो गई है। इस पर जगह-जगह दो से तीन फीट गड्ढे हो गए हैं। इस पर वाहन को कौन कहे पैदल चलना भी दुर्घटना के आमंत्रण देने के बराबर है। ग्रामीणों का कहना है कि जहां एक ओर प्रदेश सरकार सड़कों के उद्धार के लिए पैसा पानी की तरह बहा रही है वहीं दूसरी तरफ विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की स्थिति बदतर होती जा रही है। इस पथ पर अर्कपुर डोम टोली से महाराणा प्रताप महाविद्यालय व दसपाई तक सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गई है। इस सड़क निर्माण के बाद कुछ ही महीने पर सड़क टूटने लगी।
इस पथ पर करीब डेढ़ किलाेमीटर सड़क की स्थिति काफी नारकीय हो गई है। इस सड़क को टूटे सात वर्ष हो गए, लेकिन इस ओर न तो प्रशासन ध्यान दिया और न ही किसी जनप्रतिनिधि द्वारा ध्यान दिया गया। इस गांव के लोग अगर जिला मुख्यालय जाना चाहते हैं तो उन्हें दूसरे रूट का सहारा लेना पड़ता है। ज्ञात हो कि यह सड़क अर्कपुर, सदलपुर, दसपाई, शिवपुर, कांपाकड़, धुमनगर आदि गांव को जोड़ती है। ग्रामीण आदित्य सिंह, सन्नी सिंह, हरि सिंह, अजय सिंह, नन्हें यादव आदि ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2016 में सड़क का निर्माण कराया गया था, लेकिन गुणवत्ता विहीन होने के कारण धीरे-धीरे सड़क बदहाल हो गई है।