आंदर: सड़क पर जलजमाव से राहगीर परेशान

0
jal jamav

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के लच्छीराम पड़री गांव स्थित सड़क पर जल जमाव से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों के अनुसार इस सड़क पर कई जगह गड्ढे हो गए हैं। इसलिए हल्की वर्षा होने पर यहां जल जमाव हो जाता है। इस कारण राहगीरों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

स्थानीय ग्रामीणों ने इस समस्या के समाधान के लिए कई बार प्रशासन एवं जनप्रतियहां के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।बारिश के दौरान जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं रहने से सड़क पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो रही है।जलजमाव का मुख्य कारण जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं होना है।बारिश के दौरान इलाके जलमग्न हो जाता हैं।निधियों का ध्यान आकृष्ट कराया, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। ज्ञात हो कि यह सड़क आंदर, मसूदहा, पचोखर, खेमराज, पड़री सड़क को जोड़ती है।