आंदर थानाध्यक्ष पर शराब तस्करों संग सांठ-गांठ का लगा आरोप

0

✍️ परवेज अख्तर/सिवान:
आंदर थानाध्यक्ष कुमार वैभव पर शराब तस्करों के साथ साठ गांठ करने का आरोप लगने के बाद पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने एसडीपीओ फिरोज आलम को इस मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। वहीं थानाध्यक्ष एवं चौकीदार का शराब धंधेबाजों के साथ पार्टी करने का फोटो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है। विभागीय सूत्रों की मानें तो इस मामले में एसडीपीओ द्वारा जांच भी पूरी कर ली गई है और थानाध्यक्ष व चौकीदार पर कार्रवाई लगभग तय है। घटना के बाद चौकीदार अपना मोबाइल बंद कर फरार है। मामले उस समय संज्ञान में आया जब एसडीपीओ फिरोज आलम द्वारा सात नवंबर को भीखपुर गांव के महेंद्र कुमार बिन के खोंप से 22.68 लीटर और शसवंत पटेल के बगीचे से 371.52 लीटर शराब का बरामद की गई। इस दौरान महेंद्र कुमार बिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 11 08 at 7.42.04 PM

पूछताछ के क्रम में महेंद्र कुमार बिन ने पुलिस को बताया कि पांच नवंबर को भीखपुर गांव से पुलिस ने जिन तीन स्कार्पियो को कुछ शराब के साथ जब्त किया था, बरामद शराब उसी गाड़ी से उतारी गई थी। उसने बताया गया है कि भीखपुर गांव के धीरेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह एवं रोहित कुमार द्वारा सात नवंबर को स्कार्पियो में शराब लाई गई थी। गाड़ी किसी गड्ढे में फंस गई तब शराब उतार कर मुझे बेचने के लिए दी गई। उसने थानाध्यक्ष पर आरोप लगाया कि पुलिस पदाधिकारी के साठ गांठ से शराब तस्करों ने तीनों स्कार्पियो से आधे से अधिक शराब को उतार लिया था। एसडीपीओ द्वारा मुफस्सिल थाना को सूचना देने के बाद वे गाड़ी का पीछा करते हुए जीरादेई की तरफ निकल गए।

भीखपुर गांव के समीप रास्ता संकीर्ण होने के कारण एक स्कार्पियो रास्ते से उतर गई । इसके बाद पुलिस को देख शराब से भरी स्कार्पियो छोड़कर चालक फरार हो गए। सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि जब स्कार्पियो के समीप एसडीपीओ फिरोज आलम पहुंचे तब उन्होंने देखा कि चौकीदार मुकेश कुमार शराब धंधेबाजों के साथ मिलकर गाड़ी को खाली करा रहा है। एसडीपीओ को देखते ही चौकीदार एवं शराब धंधेबाज शेष गाड़ी में शराब को छोड़कर भाग निकले तथा अपना मोबाइल बंद कर दिया। इसके बाद से चौकीदार ड्यूटी से फरार है।