आंदर: हनुमत प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ की तैयारी जोरों पर

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के खरदरा गांव स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर परिसर में यज्ञ संरक्षक काशीदास त्यागी महाराज पडे़जी धाम के सानिध्य में आयोजित सात दिवसीय हनुमत प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ की तैयारी जोरों पर है। श्रद्धालु श्रमदान से यज्ञ मंडप सहित पूरे परिसर को पूर्ण करने में लगे हैं। मंदिर परिसर में साफ सफाई और सुंदरीकरण का कार्य बीते दो माह से जोर शोर से चल रहा है। वहीं नवनिर्मित हनुमान मंदिर की वास्तुकला की सुंदरता एवं हनुमान की प्रतिमा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कार्यक्रम को लेकर यज्ञ संरक्षक ने बताया कि महायज्ञ यज्ञ की शुरुआत 27 अप्रैल को कलशयात्रा के साथ की जाएगी तथा इसकी पूर्णाहुति चार मई को हवन पूजा के साथ की जाएगी। महायज्ञ के दौरान सात दिनों तक भंडारा चलेगा। महायज्ञ में शामिल होने वाले श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। साथ ही प्रतिदिन शाम छह बजे से आठ बजे तक कथा तथा आठ बजे से 11 बजे रात्रि तक रामलीला का आयोजन होगा वहीं सुबह 10 बजे से रासलीला का आयोजन किया जाएगा।