आंदर: झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से नकद समेत एक लाख की संपत्ति जलकर राख

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाना क्षेत्र के तियांय गांव के दुधवलिया टोला में शुक्रवार की रात शार्ट सर्किट से एक झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से 15 हजार रुपये नकद, अनाज, कपड़ा समेत करीब एक लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। बाद में ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रघुवीर चौहान के परिवार के सभी सदस्य शुक्रवार रात भोजन करने के बाद सो गए थे। तभी शार्ट सर्किट से उनके झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई। स्वजन अभी कुछ समझ पाते तब तक आग विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते घर में रखे 15 हजार रुपये नकद, दो क्विंटल चावल, 20 बोरा धान, पांच बोरा गेहूं, दो क्विंटल सरसों, कपड़ा बर्तन समेत एक लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अगलगी के दौरान स्वजन किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाए तथा शोर मचाना शुरू किए। स्वजनों द्वारा शोर मचाने से आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा आग बुझाने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। रघुवीर चौहान की पत्नी सलिता देवी ने बताया कि 26 फरवरी को उसकी पुत्री की शादी है। इसलिए वह सामान खरीदकर एकत्रित की थी जो इस अगलगी में जलकर राख हो गया। इस घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अगलगी की घटना की सूचना मिलते ही शनिवार की सुबह मुखिया राजू साह, उप मुखिया केशव तिवारी, समाजसेवी अमर कुशवाहा, धर्मेंद्र मांझी समेत अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचकर स्वजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।