घटना की जांच कर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग
परवेज अख्तर/सिवान: आंदर अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ एवं संजलपुर के दर्जनों ग्रामीण रविवार को थाना पहुंच थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर से मुलाकात की तथा मृतक मनीष कुमार बैठा के हत्या में संलिप्त आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है। संघ के सचिव ललन बैठा ने थानाध्यक्ष से कहा कि वर्तमान में बदमाशों का मनोबल बढ़ते जा रहा है। मृतक मनीष कुमार बैठा को 18 जनवरी की रात जबरन उसके दरवाजे से उठाकर उसकी पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। उन्होंने इस घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। इस मौके पर संघ के कोषाध्यक्ष रामनरेश बैठा, बृजकिशोर राम, संजय कुमार, कमलेश बैठा समेत दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने आश्वासन दिया कि किसी भी हाल में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। ज्ञात हो कि 18 जनवरी की रात संजलपुर गांव निवासी वीरेंद्र बैठा के पुत्र मनीष कुमार बैठा की भवराजपुर गांव के कुछ लोगों ने बेरहमी से पिटाई करने के बाद उसके पिता को बुलाकर सौंप दिया था। उसके पिता युवक को घर लाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस मामले में मृतक के पिता ने थाना में आवेदन देकर वैद्यनाथ यादव समेत चार लोगों को आरोपित किया है। पुलिस आरोपित वैद्यनाथ यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है तथा अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं इस घटना के बाद मृतक के स्वजनों में शोक का माहौल है।