परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के सात पंचायत के 11 वार्डों में खाली पड़े पंच पद पर उप चुनाव कराने का निर्देश मिलने के बाद से तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है। हालांकि चुनाव की तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है। वहीं इसको लेकर वार्डवार मतदाता सूची का विखंडन कार्य भी पूरा कर लिया गया है। 11 पंच पद के लिए सात वार्डों में उप चुनाव कराया जाएगा। चुनाव में कुल सात हजार 421 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
जानकारी देते हुए बीडीओ कुणाल कुमार ने बताया कि अर्कपुर पंचायत के वार्ड संख्या आठ में 422 मतदाता एवं वार्ड संख्या 13 में 819 मतदाता, असांव पंचायत के वार्ड संख्या सात में 811 मतदाता, मदेशिलापुर पंचायत के वार्ड संख्या एक में 749 मतदाता, जयजोर पंचायत के वार्ड संख्या दो में 520 मतदाता, वार्ड संख्या पांच में 403 मतदाता एवं वार्ड संख्या सात में 891 मतदाता, भवराजपुर पंचायत के वार्ड संख्या सात में 587 मतदाता, सहसरांव पंचायत के वार्ड संख्या तीन 388 मतदाता एवं वार्ड संख्या 12 में 640 मतदाता एवं मानपुर पतेजी पंचायत के वार्ड संख्या सात 442 मतदाता पंच पद के लिए उम्मीदवार का चुनाव करेंगे।