परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के असांव राजकीय मध्य विद्यालय में खेल शिक्षक के पद पर कार्यरत शिक्षक सहसरांव निवासी तेजप्रताप सिंह गहिलापुर स्थित रामकृष्ण उच्च विद्यालय खेल मैदान में नि:स्वार्थ भाव से प्रतिदिन बच्चियों को खेल का प्रशिक्षण देकर खेल के क्षेत्र ऊंची मुकाम हासिल करने का प्रशिक्षण दे रहे हैं। वे प्रतिदिन शाम पांच से साढ़े छह बजे तक प्रशिक्षण देते हैं। उनके यहां करीब 30 बच्चियां प्रशिक्षण ले रही हैं। शिक्षक अपना संस्थान का नाम रानी अहिल्या बाई स्पोर्ट्स एकेडमी के नाम से चलाते हैं। वे बच्चियां को फुटबाल, कबड्डी, तावा व गोला फेंक, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 15 सौ मीटर की दौड़ का प्रशिक्षण देते हैं।
एकेडमी की खिलाड़ी प्रतिभा कुमारी बच्चियों को हर तरह से मदद करती है। इस एकेडमी में सहसरांव, कांधपाकड़, उतरवार टोला, दुदही टोला, असांव, शनिचरा, गहिलापुर समेत अन्य गांवों की 30 बच्चियां प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं। शिक्षक तेजप्रताप सिंह ने बताया कि मेरा सपना है कि सहसरांव पंचायत की बच्चियां खेल के क्षेत्र में प्रखंड स्तर से प्रदेश व देश स्तर पर नाम रोशन कर सकें। उन्होंने बताया कि मेरे यहां से प्रशिक्षण लेकर चार बच्चियां एकलव्य एकेडमी व चार बच्चियां रानी लक्ष्मी बाई एकेडमी में चली गई हैं। रेखा कुमारी, प्रतिज्ञा आंनद, अजंली कुमारी, संध्या कुमारी, निधि कुमारी समेत दर्जनों बच्चियों ने बताया कि हमलोगों को शिक्षक द्वारा निःस्वार्थ पांच माह प्रशिक्षण दिया जा रहा है।