आंदर: सड़क की कमी से विद्यालय पहुंचने में शिक्षक व बच्चों को होती है परेशानी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एवं माध्यमिक उच्च विद्यालय बरवा जाने के लिए सड़क की व्यवस्था नहीं की गईं है। इस कारण छात्र एवं शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक राममनोहर पाठक ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए विभाग के कर्मी एवं जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाई गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस पर पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी ध्यान देने की जरूरत है। ज्ञात हो कि विद्यालय जाने के लिए शिक्षक व छात्र-छात्राओं को पगडंडी का सहारा लेना पड़ता है। गर्मी के दिनों में तो किसी तरह काम चल जाता है, लेकिन बरसात के दिनों में सड़क पर दो-तीन फीट पानी लगने से विद्यालय जाने में शिक्षकों एवं बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।