परवेज़ अख्तर/सिवान: आंदर निवासी व सरपंच पुत्र को अपराधियों द्वारा मारपीट कर रुपये छिनने व जानलेवा हमला से नराज व्यवसासियों ने मंगलवार को आंदर बाजार बंद कर विरोध जताया. साथ ही संलिप्त अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आंदर निवासी व सरपंच सुनील प्रसाद के पुत्र अनूज कुमार की बीते दिनों जमनपुरा गांव के समीप 10-12 की संख्या में हथियार लैस बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया था. घायल का इलाज सीवान सदर अस्पताल मे कराया गया.
घायल के भाई अमित कुमार ने बताया कि भाई अनुज कुमार घर से रोज की तरह जमनपुरा रिंग फेक्ट्री में काम करने गए थे. तभी दहाबाडी गांव के 10-12 बादमाश हथियार से लैश होकर आए अनुज पर हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया. इस दौरान गले मे सोने का चेन और 1.30 लाख रुपये नगद छीन लिया. अन्य लोगों को आता देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले थे. इस घटना को लेकर पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर आरोपियों को नामजद कर कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष कहना है कि मामला संज्ञान में है जांच किया जा रहा है.