परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड प्रमुख राधा देवी ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के तीन विद्यालय व एक आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कमियां पाई। इस पर कार्रवाई करने की बात कही है। प्रमुख ने बताया कि मध्य विद्यालय बहादुर पतेजी में तीन प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों से विद्यालय परिसर की साफ-सफाई कराई जा रही थी एवं तीन शिक्षक अवकाश पर थे। जब प्राधानाध्यापक से इस बारे में पूछा गया तो उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। वहीं मध्य विद्यालय मानपुर पतेजी में एक शिक्षक को छोड़कर अन्य शिक्षक अनुपस्थित मिले।
विद्यालय में मध्याह्न भोजन नहीं बना था एवं छोटे-छोटे बच्चों से विद्यालय परिसर की सफाई कराई जा रही थी। वहीं मध्य विद्यालय भिटौली में जांच के दौरान तीन शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। बच्चों द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि शिक्षक हमलोगों से उपस्थिति पंजी मंगाकर हाजिरी बनाते हैं। वहीं बहादुर पतेजी गांव स्थित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 35 पर मात्र 10 बच्चे उपस्थित थे तथा हाजिरी 20 बच्चों की बनी थी।साथ ही छात्रों की उपस्थिति पंजी में 42 बच्चों का नाम लिखा हुआ था।