परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के अर्कपुर स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सह सीआरसी में गुरुवार को प्रधानाध्यापक अमरनाथ यादव की अध्यक्षता बिहार शिक्षा परियोजना समावेशी शिक्षा के तहत गंभीर व अति गंभीर दिव्यांग बच्चों के अभिभावक, माता-पिता व वर्ग शिक्षको को एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक पंकज कुमार शर्मा, रंजीत प्रसाद शर्मा एवं प्रमोद कुमार द्वारा बताया गया कि सामान्य बच्चों के साथ दिव्यांग बच्चों को भी साथ-साथ शिक्षा देना है।
दिव्यांग बच्चों को शिक्षा प्राप्त करना उनका मौलिक अधिकार है। सरकार समावेशी शिक्षा के तहत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को विद्यालय में विशेष तौर तरीके से पठन-पाठन की सुविधा उपलब्ध कराती है। इस दौरान आरपीडब्ल्यूडी के तहत बच्चों की दिव्यांगता की पहचान करने तथा उचित माध्यम से उसे विशेष रूप से ध्यान देकर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में काफी संख्या में अभिभावक व शिक्षक उपस्थित थे।