परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव में पुलिस ने गुरुवार की रात दोहरे हत्याकांड मामले में फरार चल रहे विजय गोड़ एवं उनके पुत्र अजीत गोड़ को गिरफ्तार लिया। शुक्रवार की सुबह स्वजनों द्वारा न्यायालय से रिकाल लाकर पुलिस को सौंप दिया गया इसके बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर पिता-पुत्र को छोड़ दिया। बताया जाता है कि थाने की टीम गुरुवार की रात मीरपुर गांव में छापेमारी कर हत्याकांड मामले में विजय गोड़ एवं उनके पुत्र अजय गोड़ को गिरफ्तार कर थाना लाई। शुक्रवार की सुबह दोनों को जेल भेजने की प्रक्रिया कर ही रही थी कि विजय गोड़ के स्वजन न्यायालय से रिकाल की प्रति लाकर पुलिस को सौंप दिए इसके बाद पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को छोड़ दिया गया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि गिरफ्तार दोनों पिता-पुत्र को रिकाल पर छोड़ दिया गया है। ज्ञात हो कि 30 अक्टूबर 21 को मीरपुर गांव में पांच हजार रुपये को लेकर चाचा सत्यदेव गोड़ एवं भतीजा ओमप्रकाश गोड़ के बीच मारपीट की गई थी। इसके बाद ओमप्रकाश गोड़ ने सत्यदेव गोड़ की गोली मारकर हत्या दी और इसके बाद दहशत फैलाने के लिए छत पर चढ़कर हवाई फायरिंग करने लगा। घटना के बाद ओमप्रकाश भागने लगा तभी मृतक के सत्यदेव गोड़ के स्वजन ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया तथा लाठी-डंडा व ईंट-पत्थर से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में ओमप्रकाश गोड़ के भाई किराना गोड़ ने विजय गोड़, अजीत गोड़ समेत अन्य लोगों पर हत्या की प्राथमिकी कराई थी।