आंदर: स्वास्थ्य सेवक द्वारा अस्पताल से निजी मकान में बिजली जलाने का वीडियो हुआ प्रसारित

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्वास्थ्य सेवक द्वारा अपने निजी मकान में बिजली जलाने का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। वीडियो प्रसारित होने पर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। इस मामले में तत्कालीन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमितेश कुमार ने तीन मई को असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सिवान को आवेदन देकर बताया था कि इस संस्थान में बिजली वैकल्पिक व्यवस्था में जनरेटर द्वारा अस्पताल में जनरेटर संचालन हेतु पूर्व के चालक को हटाकर किसी अन्य को रख दिया गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जो अस्पताल के साथ साथ अपने संवेदक के अनुमति एवं मिलीभगत से अस्पताल के बगल में स्थित स्वास्थ्य सेवक को पूरे मकान का लोड संस्थान में संचालित जनरेटर से चोरी छुपे तार जोड़कर दिया गया है जो गलत है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. रविप्रकाश ने बताया कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है। जानकारी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी। इस सबंध में स्वास्थ्य सेवक ने बताया कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है।