आंदर: वार्ड सदस्यों ने पंचायत सचिव व मुखिया के खिलाफ बीडीओ को दिया आवेदन

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के जयजोर पंचायत के वार्ड संख्या सात के उपमुखिया केशव कुमार पाठक समेत अन्य वार्ड सदस्यों ने सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में कहा है कि मुखिया द्वारा बिना वार्ड सदस्यों को सूचना दिए ही फर्जी तरीके से पंचायत में कार्यकारिणी की बैठक कर ली गई और रजिस्टर पर फर्जी हस्ताक्षर कराकर योजना लिया जा रहा है। इस मामले में जब पंचायत सचिव व मुखिया से पूछा गया तो उनके द्वारा कहा गया कि इसमें वार्ड सदस्यों की भूमिका नहीं है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं डस्टबिन की खरीदारी के बारे में मुखिया से पूछा जा रहा है तो उनका कहना है कि इसकी खरीदारी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा की गई है। एक डस्टबिन 12 लीटर का होना चाहिए, जबकि पांच लीटर का दिया जा रहा है। मुखिया द्वारा अनेकों तरह की धमकियां भी दी जा रही हैं। शिकायत करने वालों में वार्ड सदस्य उपेंद्र कुमार राम, राधेश्याम सिंह, चंद्रभूषण यादव, सीता देवी, ज्ञांती देवी, बेबी देवी, चंदा देवी, दिनेश यादव, संगीता देवी, योगेंद्र साह, शिवकुमारी देवी, मुन्ना कुमार ठाकुर आदि शामिल हैं। वहीं मुखिया राजू साह ने बताया कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। इस संबंध में बीडीओ कुणाल कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।