परवेज अख्तर/सिवान:- बीएमएस एवं अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रव्यापीविरोध दिवस के अवसर पर बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला शाखा सीवान द्वारा अपनी 7 सूत्रीय मांगों के समर्थन में प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा पांडेय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को संबोधित एक स्मार पत्र जिला अधिकारी को सौंपा गया। स्मार पत्र के माध्यम से बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा पांडेय ने सेविका सहायिका को तत्काल सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिए जाने ,और जब तक उन्हें कर्मचारी का दर्जा नहीं मिल जाता तब तक सेविका को₹18000 एवं सहायिका को ₹12000 मानदेय देने, सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन देने, सेविका को एल. एस. के पदोन्नति मेंऊपरी आयु सीमा 45 वर्ष समाप्त करने सेविका सहायिका के बकाया सभी मंडियों का भुगतान ,बिहार में हाईकोर्ट में बरसों से लंबित चयन रद संबंधी मामले के कारण जिलाधिकारी के बाद अपीलीय प्राधिकार पूर्व की तरह प्रमंडलीय आयुक्त को दिए जाने एवं सेविका को अन्य विभागों के कार्यों में नहीं लगाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने की मांग शामिल थी। जिलाधिकारी को स्मार पत्र देने वाले प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष अनिला देवी, जिला उपाध्यक्ष नईमा खातून ,सविता देवी, सुभावती देवी ,अमिता देवी ,रीना देवी, सुमित्रा देवी समेत सैकड़ों महिलाएं शामिल थी
आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ ने सौंपा डीएम को ज्ञापन
विज्ञापन