परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के रामजानकी मठ परिसर में बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले तमाम सेविका-सहायिकाओं की बैठक प्रखंंड अध्यक्ष सुमित्रा देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में वर्ष 2017 के लंबित मानदेय की भुगतान को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा पांडेय ने कहा कि विभागीय लापरवाही के कारण 2017 से पूर्व का मानदेय लंबित है. इसकी लिखित शिकायत कल्याण राज्य मंत्री, डीएम, डीपीओ, सीडीपीओ आदि को अनेक बार आवेदन देकर मानदेय की भुगतान की गुहार लगायी जा चुकी है.
उन्होंने कहा कि निर्देशक के पत्रांक-40/ दिनांक-पांच जनवरी, 20 के तहत सभी जिला का आवंटन की मांग की गई थी. सभी जिला नेआवंटन भेज दिया. लेकिन सीवान जिला का आवंटन नही मिलने से भुगतान नहीं हो सका है. वही प्रखंड अध्यक्ष सुमित्रा देवी ने ओटीपी समाप्त कर पूर्व की व्यवस्था लागू करने की मांग की.यदि सरकार हमारी मानदेय की भुगतान नहीं करती है तो जिलास्तरीय आंदोलन किया जाएगा. इस मौके पर मीरा देवी, सोनी सिंह, पुष्पा पांडेय, श्यामा देवी, विभा देवी, सुसीला प्रसाद, मंजू सिन्हा, रमा देवी, सीमा देवी, राजगदी देवी, रमावती देवी,अनिता देवी,पूनम कुमारी, उर्मिला देवी सहित अन्य मौजूद थे.