परवेज अख्तर/सिवान : लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने को ले बाल विकास विभाग द्वारा शहर रैली निकाली गई। रैली कार्यालय से चलकर विभिन्न मोहल्ले में पहुंची। रैली में आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका, सेविका-सहायिका शामिल थी। बीडीओ ने कहा कि 2014लोकसभा चुनाव में 52 प्रतिशत ही मतदान हुआ था। इस बार 75 प्रतिशत मतदान करना है। रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए नुक्कड़ नाटक, स्कूलों में रंगोली समेत अन्य प्रतियोगिता आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। बीडीओ ने कहा कि प्रखंड में 1 लाख 42 हजार 400 मतदाता हैं, जिसमें 73 हजार 700 पुरुष तथा 68 हजार 613 महिला मतदाता हैं।रैली में बीडीओ नंद किशोर साह ,पर्यवेक्षिका सपना देवी, पिंकी कुमार अनुराधा, मंजू, सीमा, सुगांती, किरण, पुष्पा, नीलम, उषा आदि उपस्थित थे।
विज्ञापन