गुठनी के बिसवार में नौ वर्षों से अर्धनिर्मित आंगनबाड़ी भवन को लेकर लोगों में आक्रोश

0
  • ग्रामीणों का आरोप 2004 से शुरू किया गया आंगनबाड़ी केंद्र
  • विभागीय स्तर पर 2013 में शुरू हुआ था भवन निर्माण

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखण्ड के बिसवार पंचायत के भठही गांव के वार्ड 9 में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण न होने से ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप था की राज्य सरकार, जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन ने यहां केंद्र खोलने के लिए 2004 में अनुमति प्रदान कर दिया। जिसके बाद गांव के अधिकतर बच्चे यहां आकर पढ़ाई करते हैं। जिसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण के लिए विभाग द्वारा 2013 में इसके भवन निर्माण कार्य शुरू किया गया। ग्रामीणों का आरोप था की भवन निर्माण कार्य को ठेकेदार द्वारा अधूरा छोड़ दिया गया हैं। जिसपर आज तक किसी भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि की नजर नहीं पहुंची है। लोगो ने इसकी लिखित शिकायत डीएम, एसडीओ, एडीएम, परियोजना निदेशक, बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ को दर्जनों बार आवेदन दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वावजूद उसपर आज तक कोई ठोस कारवाई नही किया गया। ग्रामीणों ने बताया की आंगनबाड़ी सेविका द्वारा 8 वर्षो तक बच्चो को अपने घर पर ही पढ़ाया जाता था। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, शिक्षा निदेशक, शिक्षामंत्री से करने के बाद आंगनबाड़ी केंद्र को पास के स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि आंगनबाड़ी सेविका व सीडीपीओ के मिलीभगत से 18 वर्षों से केंद्र को मनमानी तरीके से चलाया जा रहा है।लगभग 15 वर्षों तक सेविका अपने घर पर ही केंद्र का संचालन किया। लेकिन पिछले एक वर्षों से केंद्र पूरी तरह बंद है। लोगो में बैजनाथ भारती, गुड्डू भारती, हृदया भारती, मुक्तिनाथ भारती, विनय भारती, दिलीप राम, घुरल राम, श्रवण भारती, रामनिवास भारती, गजेंद्र भारती, रामनिवास भारती, शीलेन्द्र भारती थे।