परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज नगर पंचायत में विकास पूरी तरह अवरुद्ध है। वार्ड के लोग नाला, सड़क आदि की समस्या से जूझ रहे हैं। इसको लेकर नागरिकों में विभाग के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसको लेकर आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है। ज्ञात हो कि वार्ड संख्या एक, तीन, पांच, छह, 13 व 14 स्थिति नारकीय है। इस वार्ड के लोगों को मुख्य समस्या नाला एवं पीसीसी है।
वार्ड संख्या छह निवासी मनन साह, क्यामुद्दीन अंसारी, अजमेरी खातून, संजय पंडित, मनोज साह आदि का कहना है कि नाला, सड़क आज तक नहीं बना। जनप्रतिनिधियों द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता रहा है। वहीं वार्ड संख्या छह में नगर पंचायत द्वारा पहला पीसीसी कार्य हुआ, लेकिन घटिया कार्य हुआ। इसकी शिकायत वार्ड संख्या चार की वार्ड पार्षद डीएम से कर चुकी है। कुछ वार्ड पार्षद का आरोप है कि नगर अध्यक्ष विकास कराना नहीं चाहती है, जबकि नगर अध्यक्ष शारदा देवी का कहना है कि हम वार्डों का विकास कराना पहली प्राथमिकता है।