टिकट नहीं मिलने पर नाराज यात्रियों ने किया हंगामा

0
siwan jn picture

6 काउंटर में 2 ही काउंटर था चालू, एटीवीएम के भी दो मशीन खराब

परवेज अख्तर/सीवान :- लगन के मौसम में प्रदेशीयो का शादी विवाह में अपने घर आना जाना लगा रहता है.इससे जंक्शन पर यात्रियों का भीड़ लग रहता है.ट्रैन में तो आज कल घुसना भी नामुकिन हो गया है.इधर जंक्शन के अधिकारियों की मनमानी के कारण अनारक्षित टिकट काउंटर पर अक्सर हंगामा व भीड़ की स्थिति बनी रहती है और इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है.मंगलवार को जंक्शन पर अधिकारियों की मनमानी का नजारा देखने को मिला.जंक्शन पर अनारक्षित टिकट काउंटर के छः खिड़कियों में दो ही खिड़कियों से यात्रियों को टिकट दिये जा रहे थे. इस कारण दोनों कांउटरों से मुख्य द्वार तक यात्रियों की लंबी लंबी लाइन लगी हुई थी. लंबी लाइन होने के कारण मुख्य द्वारा से आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.इसके लिए यात्रियों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. तभी दो यात्री भगराशन बिन व सहादेव यादव भी आपस मे भिर गये.प्लेटफॉर्म तीन पर मौर्या लगी हुई थी. सहादेव यादव को गोरखपुर जाना था वही भगराशन बिन को पूर्वांचल पकड़नी थी पहले टिकट लेने को ले दोनो यात्री आपस मे भिर गये.हंगामा के कारण जंक्शन पर काफी शोरगुल होने लगा.जिसके बाद सूचना पर पहुंची सुरक्षा बलों ने हंगामा कर रहे यात्रियों को समझा बुझा कर शांत कराया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एटीवीएम मशीन भी रह रही है खराब

यात्रियों के सुविधा के लिए जंक्शन पर पांच एटीवीएम मशीन लगाए गये है लेकिन इन पांच मशीनों में अधिकतर मशीन खराब ही रहती है.मंगलवार को पांच एटीवीएम मशीनों में तीन से ही टिकट लेंन देंन का काम चल रहा था. यहाँ भी यात्रियों की भीड़ लगी हुई थी.