जामो-बड़हरिया रोड पर गुस्साए लोगों ने सड़क पर कर दिए धान की रोपनी

0
dhan ki ropni

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के जामो-बड़हरिया रोड पर सोमवार को जामो क्षेत्र के गुस्साए लोगों ने गंगा हता के समीप सड़क पर ही धान की रोपनी कर दिए। बताया जाता है कि ये सड़क इतना जर्जर हो गया है कि पैदल भी चलना दुश्वार हो गया है। जिले की शायद पहली सड़क है जो इतनी जर्जर है। हजारों लोग प्रतिदिन इस सड़क से जान जोखिम में डाल कर यात्रा करते हैं।इस सड़क को लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन  से लेकर राज्य के मंत्री तक इस सड़क के पुनः निर्माण के लिए आवेदन दिए,  लेकिन कोई असर न नेता पर पड़ा और न ही कोई असर जिला प्रशासन पर पड़ा।
असर हुआ तो सिर्फ एक युवा नेता पर मुकदमा कर दिया गया। बड़हरिया के एक युवा नेता ने इस सड़क की बदहाली की हालत को देख जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि की नींद खोलने के लिए एक दिन  का धरना-प्रदर्शन किया। फिर क्या, प्रशासन ने बिना अनुमति के आंदोलन करने पर उसके ऊपर मामला दर्ज कर लिया गया। हाला की बड़हरिया के स्थानीय बिधायक जी का कहना है की टेंडर प्रोसेस में है दो दिन पहले विधायक अपने मद से कुछ राशि से इस सड़क के कुछ जगहों पर ईंट गिरा कर गड्ढ़ों की भराई कराई, लेकिन अभी भी लोगों की परेशानी कम न हुई है। बारिश होते ही सड़क पूरी तरह झील में तब्दील हो गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali