सारण में पुलिस के कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

0

छपरा: जिले के इसुआपुर थाना प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना हरकतों से क्रोधित होकर थाना क्षेत्र के चहपूरा गांव के लोगों ने छपरा मसरख मुख्य मार्ग को थोड़ी देर के लिए बाधित कर अपना रोष प्रकट किया .मौके पर आए मुखिया प्रतिनिधि अजय राय समिति सदस्य प्रतिनिधि सूरज सिन्हा तथा वार्ड प्रतिनिधि रविंद्र महतो के समझाने बुझाने से लोग शांत हुए.तथा आवागमन बहाल हुआ. बताते चलें कि 13 तारीख को दिन में उपेंद्र महतो पिता चंद्रिका महतो तथा मंसूर अंसारी ,कौशल अंसारी पिता शहाबुद्दीन अंसारी के बीच तू तू मैं मैं हुआ.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बात हाथा पाई तक पहुच गई .जिसके खिलाफ में मंसूर अली के परिजनों ने इसुआपुर थाना में आवेदन दिया. जिसके आलोक में थाना के सअनी अलखदेव यादव जांच के लिए आये. लेकिन वे जांच के बहाने हर घर में जबरन घुस घुस कर उपेंद्र कुमार की तलाशी लेने लगे.साथ ही घर की महिलाओं के साथ गाली गलौज करने लगे. उनके इस आचरण से घर के महिलाओं को उनके सम्मान को बहुत धक्का लगा है. उनका कहना है कि अपने घरों में सोई थी स्नान कर रही थी किस हालत में थी किस हालत में नहीं थी अचानक पुलिस घर में प्रवेश करती है और गाली देने लगती है . इसी के खिलाफ महिला तथा पुरुषों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करते हुए विरोध दिखाने हेतु मुख्य मार्ग को क्षणिक जाम किया.वे पुलिस अधीक्षक सारण से न्याय की उम्मीद लगाए बैठी है.